LPL 2020 - कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस और दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को हराया
发布时间:2023-11-30 21:21:43 作者:玩站小弟
我要评论

लंका प्रीमियर लीग 2020 के 16वें मुकाबले में कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस को 6 विकेट से हरा दिया।
。
लंका प्रीमियर लीग 2020 के 16वें मुकाबले में कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं 17वें मुकाबले में दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से हरा दिया।पहले मुकाबले की अगर बात करें तो जाफना स्टैलिंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए। शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एम भानुका ने भी 22 गेंद पर 21 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम 150 का स्कोर ही बना सकी। कैंडी टस्कर्स के लिए नुवान प्रदीप ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी टस्कर्स के लिए कप्तान कुसल परेरा ने टॉप ऑर्डर में 36 गेंद पर 4 चौके की मदद से 42 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में एश्ला गुनारत्ने ने 37 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा इरफान पठान ने भी 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबद 25 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी।ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की 3 ऐसी फिक्सिंग की घटनाएं,कैंडीटस्कर्सनेजाफनास्टैलिंसऔरदाम्बुलावाइकिंगनेगालेग्लैडिएटर्सकोहराया जिसने फैन्स को हैरान कर दियादूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो गाले ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। दनुष्का गुनातिलका ने 31 गेंद पर 8 चौके की मदद से 46 रन बनाए। वहीं भानुका राजपक्षा ने भी 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। निचले क्रम में शेहान जयसूर्या ने 27 गेंद पर 39 और धनंजय लक्षण ने 18 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए।जवाब में दाम्बुला वाइकिंग ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 20 ओवर में हासिल कर लिया। निरोशन डिकवेला ने 30 गेंद पर 38, एंजेलो परेरा ने 31 गेंद पर 45 शमीउल्लाह शिनवारी ने 20 गेंद पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली।ये भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 5 बेहतरीन रन चेज
相关文章
- प्रेषक : विशालहाय ! मेरा नाम विजय है। मैं 22 साल 5’8 ” का लड़का हूं। मेरे उसका साईज़ 7″ है। आज मैं आपक2023-11-30
MP: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, कई लोगों को धमकी देकर मांगे गए रुपये
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और इंदौर के विधान सभा-3 के पार्टी विधायक2023-11-30फेस्टिव सीजन का आगाज, मिठाई-नमकीन की बढ़ी डिमांड, बिक्री का बनेगा नया रिकॉर्ड?
भारत में तीज, रक्षा बंधन, जनमाष्टमी और गणेश चतुर्थी फेस्टिव सीजन (Festive Season) के शुरुआती त्योहार2023-11-30Mumbai: स्कूल लिफ्ट में घुसते ही फंस गई एक टांग, 26 साल की टीचर ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र की राजधानीमुंबई स्थित मलाड के एक स्कूल में 26 साल की टीचर की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक म2023-11-30- हाय! आय ऍम राजेश जिंदल, मैं आज आप को अपनी लाइफ़ की पहली सेक्स स्टोरी बताने जा रहा हूं. मैं गुड़गांव मे2023-11-30
- : द्रौपदी मुर्मू जो कि NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, वह आज दिल्ली पहुंची. यहां एयरपोर्ट पर2023-11-30
最新评论