AUS vs IND - 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी की 

  发布时间:2023-11-30 21:43:34   作者:玩站小弟   我要评论
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन को उसके बल्लेबाजी औसत के हिसाब से आँका जाता है 。
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन को उसके बल्लेबाजी औसत के हिसाब से आँका जाता है। जिस बल्लेबाज का जितना अधिक बल्लेबाजी औसत होगा उसका टेस्ट में उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा।अच्छे औसत का मतलब यह है कि बल्लेबाज ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निरन्तर रूप से रन बनाये हैं। टेस्ट में स्ट्राइक रेट का महत्त्व बहुत कम होता है और औसत का बहुत ज्यादा। बल्लेबाजों के पास बड़ी पारियों के लिए पर्याप्त समय और मौका होता है जिसका इस्तेमाल करके बल्लेबाज अपने औसत को अच्छा कर सकता है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चार टेस्ट मैच खेलने है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। आखिरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था ,भारतीयबल्लेबाजजिन्होंनेऑस्ट्रेलियाकेखिलाफटेस्टमेंसबसेज्यादाऔसतसेबल्लेबाजीकी  उस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आगामी टेस्ट सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर उसी प्रदर्शन को दोहराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यह भी पढ़े:हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में दोबारा वापसी को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयानबल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से गेंदबाजों को भी काफी हौसला मिलता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक औसत से बल्लेबाजी की है।पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज थे।पाटिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 3 ही टेस्ट मैच खेले लेकिन उन्होंने इस टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया ।पाटिल के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में 62.2 की शानदार औसत से 311 रन दर्ज हैं। पाटिल का सर्वाधिक स्कोर 174 रन है जो कि इन्होंने एडिलेड मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
  • Tag:

相关文章

最新评论