शराबी
发布时间:2023-11-30 21:45:51 作者:玩站小弟
我要评论

शराबी- मेरे हाथ में यदि देश की बागडोर आ जाए तो मैं देश की तस्वीर बदल दूँगा।पत्नी- अरे बेवकूफ, पहले अ
。
शराबी- मेरे हाथ में यदि देश की बागडोर आ जाए तो मैं देश की तस्वीर बदल दूँगा।पत्नी- अरे बेवकूफ,शराबी पहले अपना पाजामा तो बदल ले, सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है।***एक शराबी एक रेस्तरां में गया और उसने पिज्जा ऑर्डर किया।वेटर ने पूछा- इसे चार पीस में काटूँ या आठ पीस में?शराबी ने कहा- चार पीस ही कर दे, आठ खाए नहीं जाएंगे !***एक शराबी ठेके से दारू पीकर निकला तो उसको साधु मिला।शराबी साधु से- तुम कौन हो?साधु- मैं एक साधु हूँ, भगवान की पूजा करता हूँ। तुम कौन हो?शराबी- मैं भगवान हूँ।साधु- साबित करो !शराबी उसको ठेके के अंदर लेकर गया, वहाँ का मलिक उसको देख कर बोला- हे भगवान, तू फिर आ गया?शराबी साधु से- देखा !
相关文章
- प्रेषक : अमन वर्मा“यह बच्चा मुझे चाहिए… चाहे पैदा करके आप उसे ना रखो।”“फिर मैं उस बच्चे का क्या करूँ2023-11-30
- तेल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 30 अक्टूबर क2023-11-30
शादी के एक माह बाद पति ने बेचा, दो माह तक बंधक बनाकर गैंगरेप करते रहे 8 दरिंदे
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां ए2023-11-30काशी के बाद अब दो दिन गुजरात में गुजराएंगे मोदी, केबल पुल का करेंगे उद्घाटन
यूपी चुनाव के प्रचार के शांत होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपने गृह राज्य गुजरात के द2023-11-30- लेखिका : कमला भट्टीतब मुझे पता चला कि मेरे जीजाजी में रीछ जैसी ताकत थी, मन ही मन में उनके प्रति प्रं2023-11-30
इम्तियाज अली लेकर आ रहे हैं 'लव इन टोक्यो'
डायरेक्टर इम्तियाज अली जापान की एटंरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर एक क्रॉस-कल्चर रोमांटिक फिल्म बनाने व2023-11-30
最新评论